Kanya Pujan 2025: इन चीजों के बिना अधूरा है कन्या पूजन, जानें इस दिन बनाई जाने वाली रेसिपीज

Kanya Pujan 2025: इन चीजों के बिना अधूरा है कन्या पूजन, जानें इस दिन बनाई जाने वाली रेसिपीज

Kanya Pujan 2025 Date: मां दुर्गा की आराधना के इस त्योहार में महा अष्टमी और महानवमी पर कन्या पूजन का विधान है. जिसमें छोटी-छोटी कन्याओं और कंजक को भोजन कराया जाता है और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है.महाअष्टमी और महानवमी का विशेष महत्व है. कुछ लोग महाअष्टमी को तो कुछ नवमी को कन्या पूजन करते हैं. अगर आप भी कन्या पूजन करते हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि उन्हें भोग में क्या खिलाना चाहिए.

कैसे करें कन्या पूजन- How To Do Kanya Pujan?

कन्या पूजन के लिए दो वर्ष से दस वर्ष की आयु वाली कन्याओं को एक कंजक के साथ सम्मान पूर्वक आमंत्रित करें. अब इनके पैर साफ़ पानी से धोकर आसन पर बैठाएं इसके बाद सभी को कुमकुम और अक्षत से तिलक करें. इस दौरान मां दुर्गा को भोग लगाएं. इसके लिए गाय के गोबर से बने उपले पर अंगार जला कर कन्याओं के लिए बनाए गए भोजन में से थोड़ा-थोड़ा निकाल कर पूजा स्थल पर अर्पित करें. अब सभी कन्याओं और कंजकों को प्रसाद स्वरूप भोजन कराएं. उन्हें फल, सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा और इस्तेमाल में आने वाले उपहार दें. अंत में उनका आशीर्वाद लें और सम्मान पूर्वक विदा करें.

क्या बनाएं कन्या पूजन में- (What To Make For Kanya Pujan Bhog?

सदियों से चली आ रही कन्या पूजन की इस परंपरा में कन्याओं और कंजकों को हलवा, छोले की सब्जी और पुरी का प्रसाद दिया जाता है. कन्या भोजन में पूड़ी साधारण आटे की या मीठी पूड़ी बना सकते हैं. इस दौरान छोले की सब्जी का भी विशेष महत्व है. छोले की सब्जी बिना लहसुन प्याज की बनाकर कन्या भोजन में परोसना चाहिए. कन्या पूजन बिना हलवे के अधूरा माना जाता है. इस दौरान आप सूजी का हलवा बना सकते हैं.

1. पूड़ी-

कन्या पूजन में पूड़ी खास कर बनाई जाती हैं. इसे बनाना बहुत आसान है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

2. छोले-

छोले की सब्जी भी कन्या पूजन के दौरान खासतौर पर बनाई जाती है. इसे बिना लहसुन प्याज के बनाया जाता है. पूरी रेसिपीज के लिए यहां क्लिक करें.

3. हलवा-

बिना मीठे के कन्या पूजन अधूरा माना जाता है. इस दिन हलवा जरूर बनाना जाता है. सूजी के हलवा की रेसिपी के लिए यहां क्विक करें.


Related Articles