‘कन्नप्पा’ का नया गाना ‘श्री काल हस्ती’ हुआ रिलीज, महादेव के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार

‘कन्नप्पा’ का नया गाना ‘श्री काल हस्ती’ हुआ रिलीज, महादेव के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार

फिल्म ‘कन्नप्पा’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले मेकर्स इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। आज बुधवार को फिल्म का गाना ‘श्री काल हस्ती’ जारी हुआ है। इस गाने में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार महादेव के रूप में दिखाई दे रहे हैं।

भगवान शिव को समर्पित है गाना
गाने में अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल को भगवान शिव और पार्वती के रूप में देखा जा सकता है। गाने में भगवान शिव की शक्तियों और खूबियों को दिखाया गया है। महादेव अपने भक्तों की भक्ति की परीक्षा किस तरह लेते हैं, इसे दिखाया गया है।

अगले महीने रिलीज होगी फिल्म
इस गाने पर यूजर्स के सकारात्मक कमेंट्स आ रहे हैं। गाने को सुन लोग भक्ति भाव में डूब गए हैं। ‘कन्नप्पा’ माइथोलॉजिकल एपिक फिल्म है। यह 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मुकेश कुमार सिंह ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में मोहन बाबू, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रभास और मोहनलाल जैसे सितारे नजर आएंगे। मोहन बाबू के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी बनी यह पैन इंडिया फिल्म है।

वीएफएक्स सीन वाली ‘कन्नप्पा’ की हार्ड ड्राइव चोरी
हाल ही में फिल्म ‘कन्नप्पा’ की वह हार्ड ड्राइव चोरी हो गई है, जिसमें फिल्म के वीएफएक्स सीन थे। मेकर्स ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के एग्जीक्यूटिव निर्माता ने हैदराबाद के फिल्म नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसी हार्ड डिस्क में फिल्म के अहम वीएफएक्स सीन हैं। निर्माता की ओर से फिल्म वीएफएक्स सीन वाली हार्ड डिस्क की चोरी का आरोप लगाया गया है। ‘कन्नप्पा’ के निर्माता ने अज्ञात लोगों द्वारा हार्ड डिस्क चोरी करने का आरोप लगाया है। फिल्म ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू लीड रोल में हैं।


Related Articles