रायबरेली। Mama Bhanji एक गांव में मोबाइल न मिलने से नाराज मामा ने अपनी सात वर्षीय भांजी पर खौलती हुई दाल उड़ेल दी, हादसे में बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह है पूरा मामला
Mama Bhanji जानकारी के मुताबिक, मां अनीता के साथ नानी के यहां आई सात वर्षीय जाह्नवी रविवार की देर शाम घर में खेल रही थी। इसी बीच उसका मामा वहां आया और अपनी बहन अनीता से फोन मांगा। अनीता ने फोन देने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर युवक ने पास में चूल्हे पर चढ़ी खौलती हुई दाल की पतीली उठाकर जाह्नवी पर उड़ेल दी। घटना में जाह्नवी गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची की चीख पुकार सुन अन्य परिजन व आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। आनन फानन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सक ने जाह्नवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
नशे का आदी और झगड़ालू स्वभाव का है युवक
वहीं, ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक नशे का आदी और झगड़ालू स्वभाव का है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष है। मामले जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई। थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी है। बच्ची को उपचार के लिए भेजा गया है। आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।