पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 18 अगस्त को फिर होगी पेशी

पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 18 अगस्त को फिर होगी पेशी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले के मामले में फिर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हें 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई से गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 22 जुलाई को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। पेशी की निर्धारित तारीख पर आज कोर्ट में पेश किए गए चैतन्य को न्यायालय ने एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए। अब अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। ईडी द्वारा यह भी बताया गया कि अगले 7 दिनों के भीतर चालान पेश किया जाएगा।

Read More : Rajnandgaon News : तालाब और खदान बने काल, डूबने से अब तक पांच मासूमों की मौत, जांच जारी

चैतन्य बघेल पर राज्य में हुए शराब घोटाले में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। ईडी इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है, चूंकि चैतन्य बघेल प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पुत्र हैं, और विपक्ष इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है।


Related Articles