दुर्ग: जिले के ग्राम करगा जामगांव (एम) में शनिवार 15 फरवरी और रविवार 16 फरवरी को दो दिवसीय जस झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से हर साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन का 13 वां साल है। इस बार का आयोजन कई महीनो में खास है। इस बार छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से प्रतिभागी मंडल हिस्सा लेंगे
आयोजनकर्ता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक विजेताओं को शाल श्रीफल और नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। झांकी वर्ग से प्रथम आने वाले वाली मंडली को ₹5000 देकर सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार ₹4000 रखी गई है। किसी प्रकार तृतीय, चतुर्थ, पंचम और छठवें स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को भी अलग-अलग राशि से सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार बिना झांकी में प्रथम पुरस्कार ₹3000 द्वितीय पुरस्कार, 2000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 1201 रुपए और चतुर्थ पुरस्कार ₹1000 रखा गया है। इसके अलावा संगीत वेशभूषा सहित अन्य क्षेत्रों में भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे।
