भोपालः Journalist Protection Act राज्य और केंद्र सरकारों की ओर किए जा रहे तमाम बड़े दावों के बीच देश के पत्रकार अपनी सुरक्षा और अधिकारों के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन इस पर कोई विशेष पहल नहीं किया जा रहा है। अपनी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर पत्रकार एक बार फिर लामबंद होने जा रहे हैं। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के बैनर तले 26 मार्च को पत्रकार देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश (JUMP)के नेतृत्व में ऐतिहासिक जंतर-मंतर पर आयोजित इस प्रदर्शन में देश के हजारों पत्रकार हिस्सा लेंगे।
Read More : मिर्जापुर में खड़े ट्रक में घुसी कार, महाकुंभ से वाराणसी जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत
प्रदर्शन के संबंध में BSPS और JUMP की एक संयुक्त ऑनलाइन बैठक हुई। राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन और राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन आनंद जोशी के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में आंदोलन की रणनीति के साथ-साथ तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठों ने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर यह ऐतिहासिक प्रदर्शन किया जा रहा है। पत्रकारों पर हो रहे हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ सरकार को एक सशक्त संदेश देने के लिए यह आंदोलन महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस प्रदर्शन के बाद यदि सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो आंदोलन को और बड़ा करने की योजना भी तैयार है। पत्रकारों का यह आंदोलन उनके हक और सुरक्षा के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।
Read More : पाकिस्तान को पटखनी मिलते ही रायपुर में फूटे पटाखे, जय स्तंभ चौक में लोगों ने मनाया टीम इंडिया के जीत का जश्न
मध्यप्रदेश से करीब 300 पत्रकार लेंगे हिस्सा
मध्यप्रदेश से करीब 300 पत्रकार इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना ने बताया कि गुना जिले से लगभग 30 पत्रकार दिल्ली पहुंचेंगे। विदिशा से 50 पत्रकारों का जत्था प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव जैन सेनानी के निर्देशन में दिल्ली कूच करेगा। मंदसौर से प्रांतीय पदाधिकारी हैदर खान बागवान अपने 10 साथियों के साथ आंदोलन में शामिल होंगे। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य शालू गोस्वामी महिला जिलाध्यक्ष और अन्य सदस्यों के साथ आंदोलन स्थल पर मौजूद रहेंगी।
ठहरने की विशेष व्यवस्था
दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जनकपुरी में ठहरने की विशेष व्यवस्था की गई है। पत्रकारों को मात्र 200 शुल्क में आवास की सुविधा दी जाएगी, जबकि अन्य लोगों के लिए यह शुल्क 500 रखा गया है। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना, महासचिव महेंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा, राजीव जैन सेनानी, सचिव डॉ. कमल आलोक प्रसाद, राजीव गौर, रेखा पटेल, प्रांतीय संगठन सचिव राहुल सक्सेना, मनोज लाल अहिरवार, योगेश सक्सेना, हर्ष कुमार नायक, हैदर खान बागवान और अशोक गुर्जर समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।