Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो और पूर्व सीएम शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। विशेष विमान के द्वारा उन्हें दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है। उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन भी दिल्ली जाएंगे।
सांस लेने में तकलीफ की है शिकायत
बता दें कि कल देर रात शिबू सोरेन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए राजधानी रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।