बहन के पैसे चुराकर मुंबई पहुंचा था जितेंद्र, कर रहा था सलमान खान के घर घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बहन के पैसे चुराकर मुंबई पहुंचा था जितेंद्र, कर रहा था सलमान खान के घर घुसने की कोशिश, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

रायपुरः Chhattisgarh News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जाने के बावजूद, इस सप्ताह सोमवार और मंगलवार को उनके बांद्रा स्थित आवास में घुसने की अलग-अलग कोशिशों के लिए दो लोगों एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। युवक छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप हुई है। वह ग्राम डूमरडीह का रहने वाला है। घर से बहन का पैसा चोरी कर पहुंचा मुंबई था और सलमान खान से मुलाकात करना चाहता था। वह सलमान के घर घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गार्ड ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कुछ देर की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया। युवक अपने किए पर अब पछता रहा है।

दो ही दिन में दो घटनाएं
वहीं 32 वर्षीय ईशा छाबड़ा नामक महिला 22 मई को सुबह करीब 3:30 बजे सलमान खान की बिल्डिंग की सुरक्षा में सेंध लगाने में सफल रही। कथित तौर पर वह लिफ्ट क्षेत्र में पहुंच गई और अभिनेता के घर की घंटी बजाई, जबकि अभिनेता अंदर मौजूद थे। इस खतरनाक उल्लंघन के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दी गई जानकारी के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।


Related Articles