मंत्री जी पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पहुंचे थे अधूरी सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने, एसडीएम समेत कई अधिकारी घायल

मंत्री जी पर मधुमक्खियों ने किया हमला, पहुंचे थे अधूरी सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने, एसडीएम समेत कई अधिकारी घायल

रांचीः Jharkhand Finance Minister was attacked by bees झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर पलामू में गुरुवार को एक अधूरी सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में एसडीएम सहित कई अधिकारी, पत्रकार और स्थानीय ग्रामीण घायल हो गए। वित्त मंत्री राज्य के जल संसाधन सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ पांकी स्थित अमानत बराज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मंत्री को घेरकर गाड़ी में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घायलों का इलाज सर्किट हाउस में डॉक्टर आरके रंजन द्वारा किया गया। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए लोग काफी दूर तक भागते नजर आए। यह घटना उस समय हुई जब मंत्री ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद बराज का निरीक्षण कर रहे थे।

Read More : IND vs ENG: 12.5 ओवर में 133 रन का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

भूमि संबंधी विवादों के कारण काम रुका

इधर, 350 करोड़ रुपए की लागत वाली यह अमानत सिंचाई योजना पिछले 12 वर्षों से अधूरी पड़ी है। इस परियोजना से पलामू के सूखाग्रस्त क्षेत्र में 23 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई का लक्ष्य है। हालांकि 2012 में बराज और अधिकांश नहर का निर्माण पूरा हो चुका था, लेकिन कुछ भूमि संबंधी विवादों के कारण काम रुका हुआ है।

Read More : Meat- Mutton Ban : छत्तीसगढ़ में मांस-मटन की बिक्री पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध,जानिए क्या है वजह…

30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को विशेष कैंप

Jharkhand Finance Minister was attacked by bees इस समस्या के समाधान के लिए वित्त मंत्री ने पहल करते हुए 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को विशेष कैंप लगाने की घोषणा की है। यहां भूमि संबंधी विवादों का निपटारा किया जाएगा। मंत्री ने जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार और अभियंता प्रमुख विजय शंकर के साथ इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की है और परियोजना को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है।


Related Articles