भारतीय क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हर्षित राणा को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बुमराह टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो सकेंगे, इसी कारण उन्हें बाहर करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा, टीम इंडिया में एक और बदलाव हुआ है यशस्वी जायसवाल भी अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुके हैं, और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है।
बता दें कि आईसीसी की ओर से सभी टीमों को 11 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव करने की अंतिम तारीख दी गई थी। ऐसे में बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह का बाहर होना भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर हो सकती है।
टीम में अब कितने तेज गेंदबाज मौजूद हैं?
हालांकि, यशस्वी जायसवाल अब ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी रहेंगे, जबकि शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है। टीम में अब तीन मुख्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह। लंबे समय से जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें स्क्वाड में शामिल किया था, लेकिन 11 फरवरी को बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।