Jashpur News: कर्मचारी ने अपने उच्च अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, थाने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

Jashpur News: कर्मचारी ने अपने उच्च अधिकारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, थाने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

जशपुर: जिला जनसम्पर्क कार्यालय जशपुर में पदस्थ अंशकालिक कर्मचारी ने अपने अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना जशपुर में लिखित शिकायत देकर पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

कर्मचारी रविन्द्रनाथ ने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्हें वर्ष 2012 से जनसंपर्क कार्यालय जशपुर में 4,600 रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्त किया गया है। अंशकालीन होने के बाद भी उन्हें फोटोग्राफी, ड्राइविंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, फोटो प्रदर्शनी जैसे काम करवाए जाते हैं। उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उनसे एक अधिकारी अपना निजी कार्य तक करवाते है। उन्हें उसे SC/ST एक्ट में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी भी दी जाती रही है। उन्होंने अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।


Related Articles