जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने किया इस्तीफे का ऐलान, जानें अचानक क्यों लिया ये बड़ा फैसला

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने किया इस्तीफे का ऐलान, जानें अचानक क्यों लिया ये बड़ा फैसला

Japan PM Announces Resignation: टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने अचानक इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में भारी हार की जिम्मेदारी लेने के लिए उनकी पार्टी की ओर से बढ़ती मांग के बाद रविवार को पद छोड़ने की मंशा जाहिर की।

अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने अपनी ही पार्टी के भीतर अधिकतर दक्षिणपंथी विरोधियों की मांगों को एक महीने से अधिक समय तक नजरंदाज किया। इशिबा का यह कदम ऐसे समय सामने आया है जब उनकी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी नेतृत्व चुनाव कराने को लेकर एक निर्णय करने वाली है। यदि इसे मंजूरी मिल जाती है तो यह उनके खिलाफ एक प्रकार का अविश्वास प्रस्ताव होगा। 


Related Articles