Jagdalpur News: एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जगदलपुर में शोक की लहर, अमर वाटिका में आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

Jagdalpur News: एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जगदलपुर में शोक की लहर, अमर वाटिका में आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

जगदलपुर : सुकमा के कोंटा क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्री आकाश राव गिरपुंजे को आज जगदलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे अमर वाटिका परिसर, जगदलपुर (जिला बस्तर) में आयोजित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 9 जून 2025 को जिला सुकमा के कोंटा क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में एएसपी श्री आकाश राव वीरगति को प्राप्त हुए। वे कोंटा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष अभियान पर थे, जब यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल के जवान, सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन न केवल उनकी वीरता को स्मरण करने का अवसर है, बल्कि माओवाद विरोधी संघर्ष में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने का भी प्रतीक है।

आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस श्रद्धांजलि सभा में भाग लें और अपने श्रद्धासुमन अर्पित करें।


Related Articles