जबलपुरः मध्यप्रदेश के जलबलपुर में एक स्पा सेंटर में रिसेप्शनिस्ट युवती से रेप का मामला सामने आया है। शहर के विजयनगर इलाके में स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ युवती ने रेप करने और उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया है। युवती ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर इस स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पाण्डेय के खिलाफ शिकायत की है और पुलिस को स्पा सेंटर की अश्लील ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है।
पीड़िता के मुताबिक वो तलाकशुदा है और उसका बेटा कैंसर पीड़ित है। ऐसे में पीड़िता काम की तलाश में नरसिंहपुर से जबलपुर आई थी, जहां रॉयल क्राउन स्पा सेंटर के संचालक आशुतोष पाण्डेय ने उसे रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दी थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कुछ ही दिन बाद उसे मसाज सिखाने के बहाने स्पा सेंटर के केबिन में ले गया जहां उसने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने स्पा सेंटर संचालक पर एक नहीं कई बार रेप करने और उसे जिस्मफरोशी में धकेल देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि स्पा सेंटर संचालक अपने स्पा में जॉब के लिए आने वाली हर युवती से खुद भी शारीरिक संबंध बनाता था और उनसे अपने स्पा सेंटर में देह व्यापार करवाता था। पीड़िता के मुताबिक जब उसने मसाज के बहाने जिस्मफरोशी से इंकार किया तो स्पा सेंटर संचालक ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं। बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेकर विजय नगर थाना पुलिस को मामले की जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।