Israel Attacks Gaza: काहिरा: इजरायल ने गाजा सिटी पर रात भर जबरदस्त हमले किए। इस हमले में कम से कम 34 लोग मारे गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। इजरायल द्वारा यह हमला कई देशों की ओर से फिलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की तैयारी के बीच किया गया है। शिफा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में शनिवार देर रात शहर के दक्षिणी हिस्से में एक रिहायशी इलाके में हुई गोलीबारी में मारे गए 14 लोग भी शामिल हैं।
अस्पताल में तैनात मेल नर्स की पत्नी और बच्चे समेत मौत
इजरायली हमले के बाद अधिकतर शव शिफा अस्पताल ही लाये गए थे। स्वास्थ्य प्राधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अस्पताल में कार्यरत एक पुरुष नर्स, उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी शामिल हैं। इस सप्ताह शुरू हुआ इजरायली अभियान पश्चिम एशिया में उथल-पुथल मचाने वाले संघर्ष को और बढ़ा देता है और संभवतः किसी भी युद्धविराम को और भी दूर धकेल देता है।
इजरायल ने कहा-हमास का पूरी तरह करेंगे खात्मा
इजरायली सेना का कहना है कि वह “हमास के सैन्य ढांचे को नष्ट करना” चाहती है और उसने फिलस्तीनियों से वहां से चले जाने का आग्रह किया है। उसने इस अभियान की कोई समय-सीमा नहीं बतायी है। शनिवार रात को ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब कुछ प्रमुख पश्चिमी देश सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व नेताओं की सभा में फिलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, माल्टा, बेल्जियम और लक्जमबर्ग शामिल हैं।
पुर्तगाल देगा फिलिस्तीन को मान्यता
पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह रविवार को फिलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले, इजरायल में शांति कार्यकर्ताओं ने फिलस्तीनी राष्ट्र की प्रस्तावित मान्यता का स्वागत किया है। रविवार को, 60 से अधिक यहूदी और अरब शांति एवं सुलह संगठनों के एक समूह ‘इट्स टाइम कोएलिशन’ ने युद्ध की समाप्ति, बंधकों की रिहायी और फिलस्तीनी राष्ट्र को मान्यता देने का आह्वान किया।
इजरायल ने माजिद अबू सेल्मिया को किया मारने का दावा
इजराइल ने शनिवार रात हुए हमलों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मगर सेना ने रविवार को एक बयान में माजिद अबू सेल्मिया को मार गिराने का दावा किया, जो हमास की सैन्य शाखा का एक स्नाइपर था और गाजा सिटी क्षेत्र में और हमले करने की तैयारी कर रहा था।