क्या ‘CID’ में खत्म हो रहा शिवाजी साटम का रोल? शो में ACP प्रद्युमन की मौत दिखाने पर भड़के फैंस

क्या ‘CID’ में खत्म हो रहा शिवाजी साटम का रोल? शो में ACP प्रद्युमन की मौत दिखाने पर भड़के फैंस

CID: भारत के सबसे पुराने टीवी शो ‘सीआईडी’ का नाम भी शामिल है। आज भी यह शो दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो के किरदारों ने लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बना ली है। इस शो के एक्टर शिवाजी साटम लेकर बड़ी खबर आ रही है। सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले शिवाजी साटम के शो से बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं।

हाल ही के एपिसोड में एसीपी को मरता हुआ दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर यह खबर काफी वायरल हो रहा है लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि शिवाजी साटम अब सीआईडी को छोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से शो में उनके किरदार को खत्म किया गया है।

क्या दिखा है हाल के एपिसोड में

‘सीआईडी’ के हालिया एपिसोड में एक विलेन की एंट्री होती है, जिसका नाम बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया) है, जिसे सीआईडी की टीम द्वारा पकड़ने की कोशिश का जाती है। फिर बारबोसा एसीपी प्रद्युम्न को अपने जाल में फंसाता है और एक विस्फोट में उन्हें मार देता है। बता दें 1998 से’सीआईडी’ का हिस्सा रहे एसीपी प्रद्युमन का किरदार शिवाजी साटम ने निभाया था।


Related Articles