Tatkal Ticket Booking Time: तत्काल टिकट बुकिंग के बदले हु्ए समय को लेकर IRCTC ने बताई सच्चाई, जानिए क्या

Tatkal Ticket Booking Time: तत्काल टिकट बुकिंग के बदले हु्ए समय को लेकर IRCTC ने बताई सच्चाई, जानिए क्या

Tatkal Ticket Booking Time: प्रतिदिन ट्रेन में हर कोई लोग सफर करते है यात्रियों को किसी ना किसी स्थान के लिए सफर तय करना होता है। ट्रेन में गर्मियों के मौसम में ही अक्सर टिकट को लेकर टोटा लगता है इसके लिए लोग तत्काल टिकिट बुकिंग का सहारा लेते है। हाल ही में तत्काल टिकिट बुकिंग को लेकर समय बदलने का दावा किया जा रहा था जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया। इसे लेकर आईआरसीटीसी ने तत्काल इस दावे को निराधार बताया है। जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई…

15 अप्रैल से समय बदलने पर मचा था बवाल

दरअसल इस वायरल खबर की बात की जाए तो, व्हाट्सऐप, फेसबुक प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दावा किया जा रहा है कि 15 अप्रैल से रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव हो रहा है। साथ ही दावा यह था कि, प्रीमियम तत्काल टिकट की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है।

जानिए IRCTC ने क्या बताई सच्चाई

इस वायरल खबर को लेकर IRCTC ने स्पष्ट किया है। जहां पर पोस्ट शेयर करते हु्ए कहा कि, सोशल मीडिया में चल रही ऐसी खबरें गलत हैं. आईआरसीटीसी ने कहा कि सोशल मीडिया चैनलों पर कुछ ऐसी पोस्ट सर्कुलेट हो रही हैं जिसमें तत्काल और प्रीमियम तत्काल के अलग -अलग समय की बात की जा रही है। साथ ही बताया कि, प्रीमियम तत्काल की बुकिंग के समय में कोई बदलाव का प्रस्ताव फिलहाल नहीं है।

आपको बताते चलें कि, तत्काल टिकट बुकिंग का समय वहीं रहेगा। यानि ट्रेन के सभी एसी क्लास (2AC, 3AC, CC, EC) के लिए तत्काल बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 10 बजे शुरू होती है. वहीं, स्लीपर क्लास (SL) के लिए बुकिंग सफर से 1 दिन पहले सुबह 11 बजे शुरू होती है इसके लिए किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।


Related Articles