IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, SI की पत्नी ने DGP से की शिकायत, आईपीएस बोले- आरोप झूठे..ब्लैकमेल कर रही महिला

IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, SI की पत्नी ने DGP से की शिकायत, आईपीएस बोले- आरोप झूठे..ब्लैकमेल कर रही महिला

CG IPS Ratanlal Dangi: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी एक गंभीर आरोप के घेरे में हैं। एक महिला, जो पुलिस विभाग में पदस्थ एसआई की पत्नी बताई जा रही है। उसने IPS पर यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने सीधे डीजीपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद डीजीपी ने मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी है।

महिला का आरोप- 7 साल से कर रहे शारीरिक शोषण

शिकायतकर्ता महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2017 में उसकी मुलाकात रतनलाल डांगी से कोरबा में हुई थी, जब वे वहां एसपी पद पर तैनात थे। शुरुआत सोशल मीडिया पर बातचीत से हुई, जो धीरे-धीरे आगे बढ़ी। महिला के अनुसार, डांगी ने दंतेवाड़ा में रहते हुए वीडियो कॉल पर उससे योग सिखाना शुरू किया, लेकिन बाद में संबंध बिगड़ते गए। आरोप है कि जैसे-जैसे डांगी का प्रमोशन हुआ, उत्पीड़न की घटनाएं भी बढ़ती गईं।

महिला का आरोप है कि डांगी उसे अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में सरकारी बंगले पर बुलाते थे, और मना करने पर तबादले की धमकी देते थे। शिकायत में कहा गया है कि चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में ट्रांसफर होने के बाद भी IPS लगातार सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर निगरानी रखते थे। महिला का दावा है कि उसके पास कई डिजिटल सबूत और रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं, जो इस उत्पीड़न की पुष्टि करते हैं।

डांगी का पलटवार- “महिला कर रही ब्लैकमेल”

इन आरोपों पर IPS रतनलाल डांगी ने अपनी तरफ से डीजीपी को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता महिला उन्हें पिछले कुछ सालों से ब्लैकमेल कर रही है। डांगी के अनुसार, महिला उनके कार्यालय में जहर की शीशी लेकर आई थी और उन्हें अपने परिवार की कसम खिलाई कि वे अपनी पत्नी से कोई संबंध नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा, “महिला ने मुझे धमकाया कि अगर उसकी शर्तें नहीं मानीं तो वह आत्महत्या कर लेगी और मुझे फंसा देगी।”

Read More : indiGo फ्लाइट की वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, प्लेन में थी ये समस्या

डांगी ने डीजीपी से की शिकायत

डांगी ने बताया कि महिला ने उनसे कहा कि वे अपनी पत्नी से बात नहीं करेंगे, न उसके साथ रहेंगे, न उसकी किसी तस्वीर या कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां तक कि महिला ने यह भी कहा कि वे रात में घर की बालकनी में सोएं, और 8 घंटे की लाइव लोकेशन वीडियो कॉल पर शेयर करें, ताकि वह लगातार निगरानी कर सके।

IPS डांगी ने कहा कि महिला ने उनके वॉशरूम के निजी पलों के स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया, और धमकी दी कि अगर उसकी शर्तें नहीं मानीं तो फोटोज वायरल कर देगी।
उन्होंने बताया कि महिला ने उनके बेटों और बहू को तस्वीरें भेजकर परिवार तोड़ने की धमकी दी।

“परिवार तोड़ने की धमकी दी, तनाव में हूं”- डांगी

डांगी ने कहा कि वे पिछले दो सालों से अपने परिवार से दूर और मानसिक तनाव में हैं। उन्होंने बताया कि महिला ने करवा चौथ पर उन्हें वीडियो कॉल पर जहर दिखाते हुए धमकाया कि अगर वे पूजा में पत्नी के साथ दिखे तो वह आत्महत्या कर लेगी। उन्होंने कहा, “महिला ने मेरे बेटे को भी धमकाया और झूठे आरोप लगाए। उसका पति भी इस पूरे षड्यंत्र में शामिल है।”

डांगी ने बताया कि महिला कई बार उनके घर जबरन घुस आई और अश्लील तस्वीरें दिखाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से कर रखी थी।

आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी है। जांच अधिकारी पहले शिकायतकर्ता महिला के बयान और डिजिटल साक्ष्य लेंगे। इसके बाद IPS रतनलाल डांगी का भी बयान दर्ज किया जाएगा। जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किया गया है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, फिलहाल जांच की समयसीमा तय नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी।

जैसे ही यह मामला सामने आया, सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस तेज हो गई है। कई यूजर्स ने पारदर्शी जांच की मांग की है, वहीं कुछ ने कहा कि यह मामला पुलिस विभाग की छवि को प्रभावित कर सकता है।


Related Articles