IPL Operation Sindoor Success: इस बार का आईपीएल फाइनल सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि देश के वीरों को सलामी देने का खास मौका भी होगा। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और जवानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। बीसीसीआई सचिव देवजित सैकिया ने बताया कि यह आयोजन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
प्लेऑफ मुकाबलों से तय होगा फाइनल का रास्ता
आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 29 मई से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। पहला क्वालीफायर 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बना लेगी और अहमदाबाद रवाना हो जाएगी। इसके बाद 30 मई को मुल्लांपुर में ही एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 के लिए अहमदाबाद जाएगी। वहीं हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
सेना के शूरवीरों को मिलेगा खास सम्मान
1 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में क्वालीफायर-2 खेला जाएगा, जहां जीतने वाली टीम फाइनल की दूसरी दावेदार बनेगी। इसके बाद 3 जून को इसी मैदान पर आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल से पहले एक भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। बीसीसीआई ने इस खास अवसर के लिए थलसेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों समेत कई विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया है, ताकि देश के वीर सपूतों को सम्मानित किया जा सके।
सेना के शीर्ष अधिकारियों को भेजा गया न्योता
आईपीएल 2025 के समापन समारोह को खास और यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, आर्मी स्टाफ, नेवी स्टाफ और एयर स्टाफ को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया है। यह कदम भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मान देने की दिशा में उठाया गया है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की थी। इस दौरान सेना ने यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की सेना या आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो, फिर भी पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर फायरिंग और ड्रोन हमलों की शुरुआत कर दी, जिनका भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत-पाक तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था, लेकिन 17 मई से टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ और ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस लौटकर आईपीएल में शामिल हो गए।
प्लेऑफ की दौड़ हुई रोचक
आईपीएल सीजन 18 में अब तक चार टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं छह टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें हैं। आज होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स के साथ कौन सी टीम मुकाबला करेगी और किन दो टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।