IPL Auction 2026: ‘बूढ़ों की फौज’ से ‘GEN Z’ की ओर बढ़ती चेन्नई सुपर किंग्स, बदल गई टीम की तस्वीर

IPL Auction 2026: ‘बूढ़ों की फौज’ से ‘GEN Z’ की ओर बढ़ती चेन्नई सुपर किंग्स, बदल गई टीम की तस्वीर

IPL Auction 2026: प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा उस समय पैदा भी नहीं हुए थे जब महेंद्र सिंह धोनी एक सितारा बन चुके थे। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती वर्षों में जब ‘कैप्टन कूल’ कामयाबी की नई दास्तान लिख रहे थे तब ये दोनों क्रिकेटर बच्चे ही थे। 19 बरस के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक और 20 वर्ष के बायें हाथ के स्पिन हरफनमौला वीर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स उन पर 14 करोड़ 20 लाख रूपये खर्च करेगी और वह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे।

धोनी और संजू सैमसन के रहते कार्तिक को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं या क्या वीर को रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर तैयार किया जायेगा, यह समय ही बतायेगा। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने भविष्य की ओर देखते हुए फैसला तो लिया है।

हमेशा अनुभव पर जोर देने वाली चेन्नई टीम ने ऐसे युवा खिलाड़ियों पर कम ही निवेश किया है जिन्हें आजमाया नहीं गया हो। लेकिन वह धोनी का दौर था और अगर सूत्रों की माने तो टीम प्रबंधन नये कप्तान रूतुराज गायकवाड़ के अनुसार टीम तैयार कर रहा है।

आईपीएल टीमों को करीब से जानने वालों को पता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ पंद्रह बरस तक रहे ए आर श्रीकांत ने स्थानीय और वैश्विक प्रतिभाओं को पहचानने में अहम भूमिका निभाई है।

अब वह चेन्नई टीम के प्रतिभा और खिलाड़ी खरीद प्रमुख हैं। उन्होंने अगर कुल जमा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 21 मैचों का अनुभव रखने वाले वीर और कार्तिक को चुना है तो दोनों में कुछ तो बात होगी।

CSK Squad IPL 2026 Auction: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एम.एस. धोनी, संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स से ट्रेडेड), डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, अकील होसेन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर।

Read More : छत्तीसगढ़ विधानसभा में दर्शक दीर्घा में हंगामा, युवक ने सदन में लगाई आवाज, फिर..


Related Articles