IPL 2025 KKR vs RCB LIVE Score: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का पहला मैच शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है। टीम में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है। विराट कोहली जैसे दिग्गज के होने के बाद भी फ्रेंचाइजी को 18 साल से खिताब का इंतजार है। टीम में फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 34 बार आमना-सामना हुआ है। कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 के यूएई लेग से केकेआर का आरसीबी के खिलाफ दबदबा दिखा है। उसने पिछले सात मैचों में से छह में जीत हासिल की है। लेकिन ईडन गार्डन में पिछले चार मैचों में दोनों को 2-2 जीत मिली है।