IPL 2025 GT Vs PBKS Highlights: रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को किया पस्त, अय्यर और शशांक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

IPL 2025 GT Vs PBKS Highlights: रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को किया पस्त, अय्यर और शशांक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

नई दिल्ली। पंजाब किंग्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। उसने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया। अय्यर इस मैच में तीन रनों से शतक से चूक गए। पंजाब ने उनके नाबाद 97 और शशांक सिंह के नाबाद 44 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 243 रन बनाए। गुजरात की टीम काफी कोशिश के बाद भी ये टारगेट हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।

गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 74 और बटलर ने 54 रन बनाए। ये दोनों जब तक मैदान पर थे तब तक गुजरात की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन पंजाब ने आखिरी ओवरों में बाजी पलट दी जिसमे इम्पैक्ट प्लेयर विशाल विशाक का अहम रोल रहा। सुदर्शन ने 41 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के मारे। बटलर ने 33 गेंदों की पारी में चार चौके और छक्के मारे।

इससे पहले अय्यर ने 42 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और नौ छक्के मारे। शशांक ने 16 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे। प्रियांश आर्य ने 47 रनों की पारी खेली।


Related Articles