IPL 2025 Captain All Team List: आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

IPL 2025 Captain All Team List: आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

IPL 2025 Captain All Team List: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और अब तक 7 टीमों के कप्तानों के नाम तय हो चुके हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी पहले ही अपने कप्तानों की घोषणा कर चुकी हैं. हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान बनाया है, जबकि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपनी टीम की कमान सौंपी है. लेकिन तीन टीमें ऐसी भी हैं जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. इन टीमों को लेकर कयासों का दौर जारी है, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं हुआ है. ये टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स हैं. तो आइए जानते हैं इनके पास क्या विकल्प हैं.

Read More : IND vs ENG: 12.5 ओवर में 133 रन का लक्ष्य हासिल कर टीम इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, चार साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

आरसीबी में विराट का जलवा या कोई नया चेहरा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी को लेकर सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का सामने आ रहा है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पिछले सीजन में फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी और 2022 से 2024 तक के उनके कार्यकाल में टीम ने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो न केवल टीम को खिताब के करीब ले जाए बल्कि उसे जीत भी दिलाए.

केकेआर के लिए कौन होगा नया कप्तान?
आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अभी तक अपने कप्तान का नाम तय नहीं किया है. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक जैसे विकल्प मौजूद हैं. रहाणे और अय्यर को मुख्य दावेदार माना जा रहा है. लेकिन चैंपियन होने के नाते टीम पर अपनी ट्रॉफी बचाने का दबाव भी होगा. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सही कप्तान चुनना काफी अहम होगा.

Read More : ट्रंप के श​पथ लेते ही कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट, पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए लीटर

अक्षर पटेल होंगे दिल्ली कैपिटल्स का चेहरा?
दिल्ली कैपिटल्स भी कप्तानी के लिए विकल्प तलाश रही है. टीम में केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस और अक्षर पटेल जैसे दमदार नाम हैं. अक्षर पटेल इस बार कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं है, ऐसे में उन्हें एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो टीम को उसका पहला खिताब दिला सके.

कप्तान तय करने वाली टीमें

टीमकप्तान
चेन्नई सुपर किंग्सऋतुराज गायकवाड़
गुजरात टाइटंसशुभमन गिल
मुंबई इंडियंसहार्दिक पांड्या
पंजाब किंग्सश्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंस
लखनऊ सुपर जायंट्सऋषभ पंत

Related Articles