Pakistani Actors Instagram Banned: भारत में एक बार फिर पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए है। हाल ही में मावरा होकेन, युमना जैदी, सबा कमर और अहद रजा मीर जैसे कई पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक भारत में दिखने लगे थे। इससे कई लोगों को लगा कि शायद अब इन पर लगे प्रतिबंध में ढील दी जा रही है। लेकिन एक दिन बाद ही इन सभी अकाउंट्स को फिर से भारत में ब्लॉक कर दिया गया, जिससे पाकिस्तानी एक्टर्स की उम्मीदें टूट गई।
दरअसल, अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में काफी तनाव आ गया और भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी बैन लगा दिया।
एक दिन की राहत, फिर दोबारा बैन
2 जुलाई को अचानक कुछ पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में दिखने लगे थे। इससे अटकलें लगने लगी कि शायद सरकार ने बैन हटाने का फैसला लिया है या इसमें ढील दी जा रही है। लेकिन इससे पहले कि पाक कलाकार खुश हो पाते, अगले ही दिन यानी 3 जुलाई को इन अकाउंट्स पर फिर से बैन लगा दिया गया।
अब जब इन अकाउंट्स को भारत में खोलने की कोशिश की जाती है तो मैसेज आता है – “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। हमने कानूनी अनुरोध के अनुसार इस कंटेंट को प्रतिबंधित किया है।”
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने इस मामले में एक इमरजेंसी इंटरनल रिव्यू किया था, जिसके बाद बैन को फिर से लागू करने का फैसला लिया गया।
फिल्मों में भी पाक कलाकारों पर रोक
सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर सख्ती दिखाई है। अब भारतीय फिल्में और म्यूजिक एल्बम्स में पाक कलाकारों के साथ कोलैबोरेशन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसका असर कई प्रोजेक्ट्स पर पड़ा है। जैसे कि वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को रिलीज से पहले ही रोक दिया गया है।
दिलजीत दोसांझ भी हुए ट्रोल
इसी बीच, सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर ट्रोल हो रहे है क्योंकि उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आ रही है। हालांकि दिलजीत ने सफाई दी है कि यह फिल्म पहलगाम हमले से पहले शूट हो चुकी थी और भारत में रिलीज नहीं की गई, केवल ओवरसीज में रिलीज की गई है।
फिलहाल, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स एक बार फिर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिए गए है, और दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए हाल-फिलहाल इसमें बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही।