Indore Truck Accident: इंदौर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट रोड स्थित बड़ा गणपति के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई राहगीरों को कुचल दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस हादसे में 4 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं आग की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया।
बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति चौराहे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने वहां खड़े कई राहगीरों को कुचल दिया। चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता चला गया।
गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग
हादसे के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों ने गुस्से में आकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान एक युवक आग की चपेट में आ गया और झुलस गया।
दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। मल्हारगंज थाना पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा- दो लोगों की हुई मौत
एसीपी अमित सिंह ने जानकारी दी कि इस भीषण हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 2 अन्य घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हालांकि, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मृतकों की संख्या 5 से अधिक हो सकती है। फिलहाल घटनास्थल पर भारी अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस तथा प्रशासन की टीमें स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हैं। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।