भोपाल/इंदौर। मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में पिछले महीने लापता हुए इंदौर के कपल राजा और सोनम रघुवंशी के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। इस घटना पर गंभीरता दिखाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मामले की CBI जांच कराने की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा,
“मध्यप्रदेश, संकट की इस घड़ी में सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस मामले में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। साथ ही मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंपी जाए। सोनम रघुवंशी की सकुशल वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।”
संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जाँच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 7, 2025
Read More : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग शुरू, जानिए कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
क्या है पूरा मामला?
इंदौर निवासी राजा और उनकी पत्नी सोनम बीते महीने छुट्टियां मनाने शिलॉन्ग गए थे, जहां से दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। कुछ दिन बाद राजा का शव बरामद हुआ, लेकिन सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और सोशल मीडिया पर भी लोग सोनम की सुरक्षा को लेकर लगातार अपील कर रहे हैं।
Read More : 2 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, कमीशन के लालच में ‘साहू जी’ बने गिरोह का मोहरा, मास्टरमाइंड फरार
पुलिस व प्रशासन की सक्रियता
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय बनाकर जांच को तेज़ किया जा रहा है। वहीं, CBI जांच की सिफारिश के बाद मामले की गंभीरता और पारदर्शिता को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।
इंदौर की बेटी सोनम की तलाश अब राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में है। मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा उठाए गए कदमों से परिजनों को उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि CBI जांच से क्या नया खुलासा होता है और क्या सोनम की सुरक्षित वापसी संभव हो सकेगी।