रायपुर। राजधानी रायपुर के सेजबहार क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में इन दिनों पेयजल संकट गहराता जा रहा है। कॉलोनी में नलों से साफ पानी के बजाय बदबूदार और मटमैला पानी आ रहा है, जिससे स्थानीय रहवासी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि मजबूरी में इसी दूषित पानी का उपयोग पीने, खाना बनाने और बच्चों की दैनिक जरूरतों के लिए किया जा रहा है। इससे कॉलोनी में जलजनित बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
कॉलोनी की महिलाएं और बुज़ुर्ग इस समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हैं। उनका कहना है कि कई बार संबंधित विभाग और अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।
रहवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने और गंदे पानी की सप्लाई की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।

