Indore Garba Controversy: गरबा के दौरान आपत्तिजनक हालत में दिखे कपल्स, VIDEO हुआ वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने जताई आपत्ति

Indore Garba Controversy: गरबा के दौरान आपत्तिजनक हालत में दिखे कपल्स, VIDEO हुआ वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने जताई आपत्ति

इंदौर के राउ इलाके में स्थित एक कैफे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक-युवतियां गरबा करते नज़र आते हैं, वहीं कुछ कपल आपत्तिजनक हरकतों में भी दिखते हैं। इस आयोजन को लेकर हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है।

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कैफे में गरबे के नाम पर अश्लील हरकतें हो रही थीं। कुछ युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में दिखे और वहां हुक्का भी सर्व किया गया। वीडियो लगभग 6 दिन पुराना बताया जा रहा है, जो अब सार्वजनिक हुआ है।

Read More : बड़े अफसरों पर मंडराया संकट! छत्तीसगढ़ के 10 IAS-IPS अधिकारियों पर गिर सकती है गाज, ED ने राज्य सरकार को लिखी चिट्ठी

हिंदूवादी संगठनों का विरोध

वीडियो सामने आते ही हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में कैफे में अशोभनीय गतिविधियाँ हो रही थीं। स्थानीय लोगों ने भी इस पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की प्रतिक्रिया

राउ थाना प्रभारी राजपाल राठौर ने बताया कि यह वीडियो उनके पास भी पहुंचा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि कैफे प्रबंधन ने गरबा आयोजन के लिए किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली थी। फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।


Related Articles