नई दिल्लीः विश्व क्रिकेट लीग (WCL) के सेमीफाइनल मैच में बड़ा बदलाव हुआ है। पहले गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच होना था, लेकिन अब यह मैच नहीं होगा। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम ने मैच खेलने से इनकार कर दिया है। भारत की टूर एंड ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से स्पॉन्सरशिप हटा ली है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच भी नहीं खेला था। भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सबसे पहले इसका विरोध किया था।
ईजमाई ट्रिप के को-फाउंडर ने X पर लिखा- ‘हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं। आपने पूरे देश का गौरवान्वित किया। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है, आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। ईजमाई ट्रिप भारत के साथ खड़ा है। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का प्रयास करता हो। उन्होंने आगे कहा, कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध हो रहा
26 जुलाई को एशिया कप 2025 शेड्यूल के जारी होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध और विवाद हो रहा है। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में के बाद से ही लोग कह रहे हैं कि जिस देश से आतंकवाद आता है, उससे खेलना नहीं चाहिए। एक दिन पहले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार 29 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर की विशेष चर्चा के दौरान एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से मैच खेलने पर सवाल उठाया था।