रायपुर एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर लैंड होने वाली फ्लाइट को अचानक टेक्निकल इश्यू के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है 20 नवंबर की सुबह विमान में तकनीकी समस्या हुई। जिसके चलते फ्लाइट डायवर्ट की गई है।
जानकारी के अनुसार, सुबह 9:15 बजे आने वाली फ्लाइट नंबर 6E6476 को तकनीकी दिक्कतों के चलते रायपुर में लैंडिंग नहीं कराया गया और उसे भुवनेश्वर भेज दिया गया।
एयरपोर्ट पर यात्री परेशान
विमान के समय पर न पहुंचने से रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री काफी परेशान होते दिखाई दिए। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और काम के शेड्यूल पर इसका असर पड़ा। यही विमान रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिससे आगे की शेड्यूल पूरी तरह प्रभावित हो गया।
जांच पूरी होने के बाद शेड्यूल जारी होगा
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को रायपुर लाने और आगे दिल्ली के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी उड़ान के नए समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बार-बार हो रही ऐसी तकनीकी दिक्कतों से यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ रही है।
2 महीने पहले हुआ था नेविगेशन सिस्टम फेल
इसके पहले 9 सितंबर को रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम बंद हो गया था। जिससे काफी परेशानी हुई थी। रायपुर लैंड वाली फ्लाइट डायवर्ट किया गया था। वहीं यहां से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट को रिशेड्यूल कर दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था। जिसके कारण 4 फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं। जबकि 6 अन्य उड़ानों को डायवर्ट किया गया। ये उड़ानें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और इंदौर जैसे शहरों से जुड़ी थीं। विजिबिलिटी क्लियर होने के बाद अगले दिन फ्लाइट शुरू की गई थी।
