दिल्ली. भारत में रेल लोगों का पसंदीदा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला यातायात का साधन है. देश का लगभग हर बड़ा शहर रेलवे नेटवर्क से जुड़ा है. भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और हर दिन इसका इस्तेमाल 2 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं. हमारे देश में लगभग 7000 रेलवे स्टेशन हैं. क्या आपको मालूम है कि देश का कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा कमाई करता है. नहीं पता. कोई बात नहीं. चलिए हम बताते हैं. देश की राजधानी में स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन रेलवे का ‘कमाऊ पूत’ है. वित्त वर्ष 2023-24 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन ने 3,337 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया. यानी हर दिन करीब 10 करोड़ रुपये.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन न केवल राजस्व के मामले में शीर्ष पर है, बल्कि यात्रियों की संख्या के आधार पर भी देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है. इसकी कमाई का मुख्य स्रोत प्लेटफॉर्म टिकट, दुकानों से बिक्री, विज्ञापन, क्लॉक रूम और वेटिंग हॉल जैसी सुविधाएं हैं. नई दिल्ली स्टेशन की लोकप्रियता और आय का कारण इसकी केंद्रीय स्थिति, देश के विभिन्न हिस्सों से कनेक्टिविटी और भारी यात्री यातायात है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के हर हिस्से में ट्रेन जाती है.
हावड़ा रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर
कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन है. इस रेलवे स्टेशन की सालाना कमाई 1692 करोड़ रुपये है. इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सेंट्रल का नंबर आता है जो सालाना 1299 करोड़ का रेवेन्यू जेरनेट करता है. भारत में सालाना 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले 28 रेलवे स्टेशन हैं.
विशाल नेटवर्क
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है और भारत की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ है. भारतीय रेलवे का नेटवर्क लगभग 68,000 किलोमीटर से अधिक रेल पटरियों तक फैला हुआ है, जो 7,000 से अधिक स्टेशनों को जोड़ता है. भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है, जिसमें लगभग 12 लाख से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
़