India’s first ODI series: दिल्ली / भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला शनिवार 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल नहीं हुई है। बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी थी। दूसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए थे। टीम की ओर से उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 91 गेंदों पर 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.5 ओवर में 190 रन पर ही सिमट गई। मेहमान टीम की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सर्वाधिक 45 रन और एलिस पेरी ने 44 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
Read More: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास महिला वनडे क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं
India’s first ODI series: भारतीय टीम को इस निर्णायक मुकाबले में स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल से बड़ी पारी की उम्मीदें होंगी। वहीं गेंदबाजी विभाग में स्नेह राणा और क्रांति गौड़ से टीम को भरोसा रहेगा। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम एनाबेल सदरलैंड और फोएबे लिचफील्ड की बल्लेबाजी पर निर्भर रहेगी। हालांकि, लिचफील्ड की उपलब्धता अभी तय नहीं है, क्योंकि वह क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण पिछले मैच से बाहर थीं। गेंदबाजी में अलाना किंग और मेगन शट ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी ताकत बन सकती हैं।
भारत का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से
India’s first ODI series: अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच कुल 58 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से सिर्फ 11 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 47 बार विजयी रही है। ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए ऐतिहासिक मौका साबित हो सकता है। दिल्ली में मुकाबले के दौरान मौसम भी साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने का अनुमान है, जबकि बारिश की कोई आशंका नहीं है। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 1:30 बजे से होगा और दर्शक इसे जियो सिनेमा ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा और तेजल हसबनीस।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), निकोल फाल्टम, एश्ले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल और जॉर्जिया वेयरहैम।