Champions Trophy 2025 Final: विराट कोहली की शानदार पारी और टीम के जबरदस्त प्रदर्शन ने भारत को फाइनल में पहुंचा दिया है। भारत का लगातार तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत को अब अपना अगला फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेलना है। 9 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से दूसरे सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम भारत से भिड़ेगी।
रोहित शर्मा इतिहास रचने को तैयार
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल में जीत दिलाई थी। अब रोहित शर्मा के पास 12 साल बाद इतिहास रचने का मौका होगा। भारतीय टीम ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल पर कब्जा जमाया था। भारत के पास अब एक और आईसीसी इवेंट जीतने का मौका है।
भारत ने चार विकेट से जीता मैच
मैच की बात करें तो स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे। हालांकि, भारत ने शानदार वापसी की, और विराट कोहली की ठोस पारी ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोहली का चेज मास्टर के रूप में प्रदर्शन लगातार साबित हो रहा है। उनका 98 गेंदों पर 84 रन, जो सिर्फ पांच चौकों के साथ आए। भारत को लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर चार विकेट से यह मुकाबला जीत लिया।