IND vs NZ Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ बदल सकता है भारत का कप्तान, रोहित शर्मा की चोट ने बढ़ाई चिंता; कौन करेगा रिप्लेस?

IND vs NZ Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ बदल सकता है भारत का कप्तान, रोहित शर्मा की चोट ने बढ़ाई चिंता; कौन करेगा रिप्लेस?

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को है। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है ऐसे में यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता ही है। ऐसे में हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट इस मुद्दे पर विचार भी कर रहा है। भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को है ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा पर कम से कम दबाव बनाना चाहेगी। अगर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ रेस्ट दिया जाता है तो शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में अपने कैप्टेंसी करियर का डेब्यू करेंगे।

रोहित शर्मा के लिए फिटनेस का संकट
रोहित शर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी और तब से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दुबई में आगामी सेमीफाइनल मैच के मद्देनज़र यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय बन गया है। रोहित की चोट के कारण उन्हें आराम देने का विचार किया जा रहा है।

कौन करेगा रोहित शर्मा को रिप्लेस?
अगर रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया जाता है तो ऋषभ पंत की टीम में जगह बन सकती है। वहीं शुभमन गिल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं।

बता दें, टीम इंडिया के पास कोई बैकअप ओपनर नहीं है। पहले स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल का नाम था, मगर अंतिम समय में उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल कर भारत ने वरुण चक्रवर्ती को टॉप-15 में जगह दी।

सेमीफाइनल के लिए तैयारी
भारत के सेमीफाइनल मुकाबले के ठीक पहले इस मुकाबले में रोहित को आराम देने का निर्णय खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए लिया जा रहा है। गिल का नेतृत्व भारत के क्रिकेट इतिहास में एक नई दिशा की ओर इशारा कर सकता है, जो इस टूर्नामेंट में टीम की गहराई को दर्शाता है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच दो मार्च को खेला जाएगा।


Related Articles