SL vs IND Highlights : हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में आयोजित वनडे ट्राई सीरीज में शानदार शुरुआत की है। बारिश के कारण मैच 39-39 ओवर्स का कर दिया गया, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया और श्रीलंका को केवल 147 रनों पर सिमटने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस छोटे से लक्ष्य को एक विकेट के नुकसान पर केवल 29.4 ओवर्स में पूरा कर लिया, जिसमें प्रतिका रावल की शानदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाई।
प्रतिका रावल और मंधाना की शानदार शुरुआत
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 148 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी की। मंधाना 43 रन बनाकर आउट हुईं, लेकिन प्रतिका ने हरलीन देओल के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। प्रतिका ने 62 गेंदों में 50 रन बनाए और नाबाद लौटीं। वहीं हरलीन देओल भी 48 रन बनाकर मैच का समापन किया।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों का संघर्ष
श्रीलंकाई महिला टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से बिखर गए। बता दें मेज़बान टीम केवल 147 रन ही बना सकी। हसिनी परेरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज किसी भी तरह से प्रभावित नहीं कर सके। भारतीय टीम की गेंदबाजी में स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए।
दीप्ति शर्मा और नल्लापुरेड्डी चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराया और अब उनका अगला मुकाबला 29 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है।