India Vs England Test Day 5: लीड्स में बारिश ने रोका खेल, टीम इंडिया को पहली विकेट की दरकार, जानें अब तक का हाल

India Vs England Test Day 5: लीड्स में बारिश ने रोका खेल, टीम इंडिया को पहली विकेट की दरकार, जानें अब तक का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते रोकना पड़ा। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 181 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। टीम इंडिया को अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए अब सिर्फ 190 रन की जरूरत है, जबकि भारत को मैच में वापसी के लिए बड़ी सफलता की दरकार है।

Read More : छत्तीसगढ़ में सभी अश्वमेध के घोड़े: संगठन में करना चाहते हैं बदलाव- रायपुर में बोले पायलट

बारिश से रुका मुकाबला

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के आखिरी दिन का खेल फिलहाल बारिश के कारण रोकना पड़ा है। इससे पहले इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बना लिए थे। अब उसे जीत के लिए सिर्फ 190 रनों की जरूरत है। जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर जम चुके हैं। डकेट अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा कर चुके हैं। वहीं भारत को एक मौका उस समय मिला जब डकेट 97 रन पर थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने उनका आसान कैच छोड़ दिया।

Read More : CG Corona Update: रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, राजनांदगांव में 3 मौत, CMHO ने कहा- लक्षण दिखते ही कराएं इलाज

भारत ने दी 371 रन की चुनौती

मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट का आखिरी दिन है । फिलहाल दूसरे सेशन का खेल जारी है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 21 रन बिना किसी नुकसान के की और अब तक मजबूत बल्लेबाजी करते हुए आगे बढ़ रही है। इससे पहले पहली पारी में भारत ने 471 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की टीम 465 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस तरह भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली थी।

Read More : ऑपरेशन साइबर शील्ड: 11 साइबर ठग धराए, 7000 फर्जी सिम से UAE-नेपाल तक फैला था जाल

आसान पिच का इंग्लैंड ने उठाया पूरा फायदा

इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने लीड्स टेस्ट की चौथी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है। भारत द्वारा दिए गए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डकेट ने पांचवें दिन के दूसरे सेशन में केवल 121 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। लीड्स की पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल बनी हुई है और इंग्लिश बल्लेबाज इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है, जिससे टीम इंडिया दबाव में नजर आ रही है।


Related Articles