IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs ENG: आज भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

India vs England 2nd T20: आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. अब दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. मैच का टॉस शाम साढ़े छह बजे से होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत सात बजे से होगी.

भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. पिच काफी स्लो होती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. पहली पारी में यहां औसत स्कोर 170 रन का है. ओस का भी बड़ा रोल रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.

Read More: वीरेंद्र सहवाग और आरती लेंगे तलाक! पत्नी के साथ 19 महीने पहले डाली थी आखिरी पोस्ट

इंग्लैंड ने अब तक नहीं किया प्लेइंग इलेवन का एलान, हो सकते हैं बदलाव

इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. इंग्लैंड ने अब तक अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान नहीं किया है. इस मैच में इंग्लिश टीम कुछ बड़े बदलाव कर सकती है. बल्लेबाजी विभाग में कोई बदलाव होना मुश्किल है. गेंदबाजी विभाग में बदलाव किया जा सकता है.

दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

Read More: आईपीएल 2025 के 10 कैप्टन! RCB, KKR और DC की कप्तानी पर सस्पेंस बरकरार

भारत की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया भी इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को बाहर किया जा सकता है. बाकी अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती का खेलना कंफर्म है. वहीं भारत सेम कॉम्बिनेशन के साथ भी उतर सकता है.

दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.

Read More: गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों का हुआ ऐलान, 942 जवानों को अवार्ड

भारत-इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच प्रिडिक्शन

भारत और इंग्लैंड के दूसरे टी20 में हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है. मुकाबला 70-30 का है. हां, अगर इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करती है तो फिर उलटफेर भी हो सकता है. वहीं अगर भारत लक्ष्य का पीछा करता है तो फिर आसानी से मैच जीत लेगा.


Related Articles