भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, विमानों की एंट्री पर लगे बैन को बढ़ाया

भारत ने पाकिस्तान को दिया एक और बड़ा झटका, विमानों की एंट्री पर लगे बैन को बढ़ाया

Ban on Entry of Flights: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर केवल सैन्य कार्रवाई ही नहीं की थी बल्कि आर्थिक रूप से भी स्ट्राइक को अंजाम दिया था। भारत ने अपने एयरस्पेस में पाकिस्तान के विमानों की एंट्री पर बैन लगा दिया था। इसके लिए भारत सरकार ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) भी जारी किया था। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के करीब 3 महीने बाद भी पाकिस्तान को राहत नहीं मिल पाई है। भारत ने अपने एयरस्पेस में पाकिस्तानी विमानों की एंट्री पर बैन को और आगे बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

कब तक के लिए बढ़ाया गया बैन?

भारत के नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर माहोल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर के कहा- “हवाई क्षेत्र प्रतिबंध पर अपडेट, पाकिस्तानी विमानों के भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) को आधिकारिक तौर पर 23 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह विस्तार निरंतर रणनीतिक विचारों को दर्शाता है और मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप है। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।”


Related Articles