19 जुलाई को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, ये पार्टियां नहीं होगी शामिल, मानसून सत्र की तैयारियों में जुटा विपक्ष

19 जुलाई को होगी इंडिया गठबंधन की बैठक, ये पार्टियां नहीं होगी शामिल, मानसून सत्र की तैयारियों में जुटा विपक्ष

INDIA Alliance Meeting: नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। 19 जुलाई की शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर यह बैठक होनेवाली है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में आप और टीएमसी शामिल नहीं होगी। संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी सासंद इस बैठक में अपनी रणनीति बनाएंगे।

कब हुई थी आखिरी बैठक?

पिछली इंडिया गठबंधन या इंडिया ब्लॉक की बैठक लोकसभा चुनाव के बाद 1 जून 2024 को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई थी। इसके बाद इंडिया ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई है। हालांकि इंडिया ब्लॉक के संसद में फ्लोर लीडर्स की बैठक जून 2025 में हुई थी जब इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने एक साझा खत लिखकर ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर अमेरिका की मध्यस्थता को लेकर विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की थी।

टीएमसी और आप बैठक में नहीं होगी शामिल

सूत्रों के मुताबिक टीएमसी नेता 21 जुलाई को होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त होने की वजह से  इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी भी इस बैठक में शामिल नहीं होगी। बता दें कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस, जिसे “इंडिया” (I.N.D.I.A.) गठबंधन के नाम से जाना जाता है,इसका गठन 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले एक संयुक्त विपक्ष के रूप में किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य 024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को चुनौती देना था। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक 23 जून 2023 को पटना में हुई थी।


Related Articles