स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ दूसरी पारी में लगातार दूसरा शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ‘ए-टेस्ट’ मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले इतिहास के केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले नमन ओझा ही ये कारनामा कर सके हैं। जुरेल ने पहली पारी में शतक जड़ा था और अब उन्होंने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना दूसरा शतक पूरा किया। जुरेल की शतकीय पारी की बदौलत भारत ए ने अफ्रीका ए के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली है। जुरेल ने तेज गेंदबाज तियान वान वुरेन की गेंद पर फ्लिक शॉट के साथ 159 गेंद में प्रथम श्रेणी का अपना 14वां शतक पूरा किया।
ध्रुव जुरेल ने लगातार दो शतकों के साथ न केवल भारत ‘ए’ को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने सीनियर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने का एक मजबूत दावा भी पेश किया है। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 175 गेंद में 132 रन की पारी खेली। वह नाबाद लौटे। वहीं दूसरी पारी में जुरेल ने 170 गेंद में 127 रन बनाए और यहां भी नाबाद गए। इससे पहले जुलाई 2014 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ नमन ओझा ने नाबाद 219 और नाबाद 109 रन की पारी खेली थी।
जुरेल (नाबाद 127) ने छठे विकेट के लिए हर्ष दुबे (84) के साथ 184 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ए ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 382 रन बनाकर घोषित कर दी जिससे टीम की कुल बढ़त 416 रन की गई। दक्षिण अफ्रीका ए ने स्टंप्स के समय बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए और 392 रनों की और जरूरत है। स्टंप्स के समय लेसेगो सेनोक्वेन (नौ) और जॉर्डन हरमन (15) क्रीज पर थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट श्रृंखला में नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण जुरेल ने टीम में इस भूमिका को निभाते हुए दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा था।
Read More : छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहेज से लाई जा रही थी 3184 नशीली कैप्सूल की खेप जब्त, 7 गिरफ्तार
