IND W vs SA W Final: वर्ल्ड चैंपियन बनी महिला भारतीय टीम, पूरे देश में जश्न का माहौल, BCCI ने की पैसों की बरसात

IND W vs SA W Final: वर्ल्ड चैंपियन बनी महिला भारतीय टीम, पूरे देश में जश्न का माहौल, BCCI ने की पैसों की बरसात

IND W vs SA W Final: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से शिकस्त दी। इस मैच में भारत के लिए दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने कमाल का खेल दिखाया। इन प्लेयर्स ने टीम को खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया है। अब बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया है।

भारतीय महिला टीम को 51 करोड़ रुपए देगा BCCI

अब खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के लिए 51 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि BCCI भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर बहुत ही ज्यादा खुश है। जब से जय शाह ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना शुरू किया था। तब से महिला क्रिकेट में कई बदलाव आए हैं। पहले पुरस्कार राशि 2.88 मिलियन डॉलर थी, और अब इसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है। इन सभी कदमों से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है। बीसीसीआई ने पूरी टीम, खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।

शेफाली और दीप्ति ने लगाए बेहतरीन अर्धशतक

भारतीय महिला टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर बनाया। टीम के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और बड़े स्कोर की नींव रख दी। शेफाली ने 78 गेंदों में 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

दीप्ति शर्मा ने झटके पांच विकेट

बाद में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाया। दीप्ति के आगे साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज टिक नहीं पाईं। अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने जरूर शतक लगाया और 101 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी की प्लेयर्स अच्छा करने में विफल रहीं। पूरी अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई। दीप्ति ने मैच में पांच विकेट हासिल किए। उनके अलावा शेफाली ने 7 ओवर में सिर्फ 36 रन दिए और दो विकेट हासिल किए। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। दूसरी तरफ दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला।


Related Articles