India Women vs Sri Lanka Women: भारत ने श्रीलंका को 97 रन से हराकर 2025 त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल जीत लिया। कोलंबो में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की मदद से 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 245 रन ही बना पाई और भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी टीम ऑलआउट हो गई। स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को समेट दिया।
भारत के गेंदबाजों का कहर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद कमजोर रही। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को लगातार झटके दिए। अमनजोत कौर ने पहले ही ओवर में हसिनी पेरेरा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद विश्मी गुनारत्ने और चामरी अट्टापट्टू ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन अमनजोत कौर ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया। श्रीलंका के मध्यक्रम में निलक्षिका सिल्वा (48), हर्षिता समरविक्रमा (26) और देवमी विहंगा (4) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
अंत में अनुष्का संजीवनी और सुगंदिका कुमारी ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। भारत के लिए स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 245 रन पर समेट दिया।
भारतीय बल्लेबाजों की धमाकेदार पारी
वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और ताबड़तोड़ रन बनाए। ओपनर स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शानदार 116 रनों की पारी खेली। उन्होंने प्रतीका रावल (30 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, फिर हरलीन देओल (47 रन) के साथ 120 रनों की अहम साझेदारी की।
इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों में तेजतर्रार 41 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिक्स ने 29 गेंदों पर 44 रनों की आक्रामक पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक विशाल स्कोर खड़ा कर मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली।
श्रीलंकाई गेंदबाजी की बुरी हालत
भारतीय बल्लेबाजों के आगे श्रीलंका की गेंदबाजी बिल्कुल बेअसर नज़र आई। सभी गेंदबाजों को जमकर रन पड़े और कोई भी उन्हें रोक नहीं सका। मल्कि मदारा ने 10 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि देवमी विहांगा ने भी 10 ओवर में 69 रन देकर 2 विकेट लिए।
सुगांदिका कुमारी ने 10 ओवर में 59 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं इनोका राणावीरा को एकमात्र सफलता मिली। कुल मिलाकर श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बैटरों के सामने पूरी तरह बेबस नज़र आए।