इंडिया अंडर-19 टीम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 233 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत की अंडर-19 टीम ने तीसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली। सीरीज के आखिरी मैच में भी भारत के कप्तान वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एक बार फिर छक्कों की बरसात करते हुए 74 गेंद में 127 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और नौ चौके शामिल थे। बिहार के इस 14 साल के खिलाड़ी ने पिछले मैच में 24 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। भारत के लिए किशन कुमार सिंह सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।
वैभव सूर्यवंशी ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने तीन मैचों में 68.66 के औसत से 206 रन बनाए। वह सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। सीरीज में वैभव ने 12 चौके और 20 छक्के लगाए। अफ्रीका के लिए जेम्स रॉवेल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 149 रन बनाए। उन्होंने एक शतक लगाया। इस सीरीज में उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले। भारत के बल्लेबाज आरोन जॉर्ज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में 143 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
गेंदबाजी में भारत के किशन कुमार सिंह का जलवा रहा। वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। किशन ने तीन मैचों में सात विकेट लिए। उन्होंने 75 गेंदें डाली और 61 रन दिए। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट हॉल हासिल किया। अफ्रीका के लिए सोनी ने सर्वाधिक विकेट लिए। उन्होंने दो मैचों में 4 विकेट चटकाए।
मैच की बात करें तो 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे 35 ओवर में 160 के स्कोर पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 15 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। इन चार में तीन बल्लेबाजों को किशन सिंह ने आउट किया। ऐसे संकट के समय डेनियल बोसमैन और जेसन राउल्स की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
11वें ओवर में उद्धव मोहन ने जेसन राउल्स (19) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। डेनियल बोसमैन (40), पॉल जेम्स (41), कॉर्न बोथा (36) ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे वो भी अधिक देर तक नहीं टिक सके। 35वेंओवर की आखिरी गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने एन सोनी (छह) को बोल्ड कर 160 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम की ओर से किशन सिंह ने तीन विकेट लिये। मोहम्मद एनन को दो विकेट मिले। वैभव सूर्यवंशी, उद्धव मोहन, कनिष्क चौहान, अमब्रिश और हेलिन पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले भारतीय पारी के दौरान सूर्यवंशी को जॉर्ज का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 106 गेंद में 118 रन बनाए। इस तरह दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन की भागीदारी निभाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस तरह भारत ने सात विकेट पर 393 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ा लक्ष्य साबित हुआ और टीम 35 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए नटांडो सोनी (61 रन देकर तीन विकेट) और जेसन रोल्स (59 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट लिए।
Read More : CG Crime News : मोबाइल में लड़की की फोटो देख रहा था युवक, बड़े भाई ने मारा ताना तो कर दिया मर्डर

