IND VS SA: स्नेह राणा की गेंदबाज़ी में उलझी साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के बाद भारत की लगातार दूसरी बड़ी जीत

IND VS SA: स्नेह राणा की गेंदबाज़ी में उलझी साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के बाद भारत की लगातार दूसरी बड़ी जीत

IND-W vs SA-W: श्रीलंका में जारी त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विजय अभियान जारी है। श्रीलंका को हराने के बाद अब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को भी मात दे दी है और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में स्नेह राणा की फिरकी ने कमाल कर दिया, जिन्होंने पांच विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उनकी शानदार गेंदबाज़ी ने टीम को निर्णायक मोड़ पर मजबूती दी और जीत सुनिश्चित की।

प्रतीका रावल की दमदार पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। टीम की पारी का सबसे बड़ा आकर्षण सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल की जबरदस्त बल्लेबाजी रही, जिन्होंने 78 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।

हालांकि, उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। पारी के अंतिम ओवर्स में जेमिमा रोड्रिग्स और रिचा घोष ने तेज़ गति से रन बटोरकर स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया।

तजमीन ब्रिट्स का शतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद दमदार रही। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमीन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत पर दबाव बना दिया। जहां वोल्वार्ड्ट ने संयमित अंदाज में 43 रन बनाए।

ब्रिट्स ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 107 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के लगाए। चोट के कारण कुछ समय तक मैदान से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने वापसी की और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की पूरी कोशिश की।

स्नेह राणा का जादुई ओवर

मैच के आखिरी क्षणों में जब दक्षिण अफ्रीका को 18 गेंदों पर 28 रन की जरूरत थी और उसके 5 विकेट बचे थे, तब कप्तान ने गेंद स्नेह राणा को सौंपी। राणा ने इस निर्णायक ओवर में कमाल कर दिया और एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। उन्होंने पूरे मैच में कुल पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 49.2 ओवर में 261 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने यह मैच 15 रन से जीत लिया।


Related Articles