रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच के लिए आज शाम 4.30 बजे दोनों टीमें रायपुर पहुंच रही हैं। दोनों टीमें रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर आएंगी। 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार आज पहुंचेंगे। दोनों टीमें कल प्रैक्टिस करेंगी। भारत ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे प्रैक्टिस
दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।
ऐसा रहेगा टीमों का प्रैक्टिस शेड्यूल
द. अफ्रीका- 1.30 बजे से {भारत शाम 5.30 से
द. अफ्रीका के खिलाड़ी 2 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे से भारतीय टीम प्रैक्टिस के लिए उतरेगी। टीम के साथ 30 खिलाड़ियों और अधिकारियों का दल रायपुर पहुंचेगा। प्रैक्टिस के दौरान आम दर्शकों की एंट्री प्रतिबंधित है। जबकि बीसीसीआई के कार्डधारी ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।
स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे प्रैक्टिस
दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।
