रायपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का माहौल बन गया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज दोपहर रायपुर पहुंचीं। दोनों टीमें 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी।
टीम इंडिया के रायपुर पहुंचते ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक जमा हो गए। सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा। दोनों टीमें बस से सीधे अपने-अपने होटलों के लिए रवाना हुईं। भारतीय टीम कोर्टयार्ड होटल (छेरीखेड़ी) में ठहरी है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम हयात होटल में रुकी है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। रायपुर का मैदान आकार में बड़ा है, जिससे बाउंड्री भी लंबी रहती है। यहां छक्का लगाना आसान नहीं होता, लेकिन तेज आउटफील्ड के कारण चौके और तेजी से रन लेने के मौके ज्यादा रहते हैं। बड़े गैप होने की वजह से बल्लेबाज एक रन को दो रन में बदल सकते हैं। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मैदान करीब 90 यार्ड लंबा है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार टी-20 मैच के लिए यहां लगभग 75 यार्ड की बाउंड्री तय की गई है। इससे पहले 1 दिसंबर 2023 को खेले गए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने 7 और विपक्षी टीम ने 5 छक्के लगाए थे।
Read More : Benefits of Amla: सेहत के लिए काफी लाभदायक है आंवले का सेवन, जानें इसके चमत्कारी फायदे

