Ind vs Eng 2nd ODI Highlight : रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

Ind vs Eng 2nd ODI Highlight : रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले टीम इंडिया की तैयारियों को ताकत मिली है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में भी टीम इंडिया को ज्यादा चुनौती नहीं मिली. रविवार 9 फरवरी को खेले गए सीरीज के इस दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 305 रन का लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच के साथ सीरीज भी जीत ली. टीम इंडिया की जीत से भी ज्यादा खास इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी रही, जिन्होंने करीब एक साल बाद एक जबरदस्त शतकीय पारी खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभ संकेत दे दिए.

Read More : ‘लौट आया हिटमैन’, रोहित शर्मा ने रिकॉर्डतोड़ शतक से की फॉर्म में वापसी, 16 महीने बाद दी फैंस को खुशी

नागपुर में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की दमदार पारियों की मदद से जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. मगर इस बार इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर बनाकर चुनौती बढ़ा दी थी. ऐसे में टीम इंडिया को अपने स्टार बल्लेबाजों से जोरदार पारियों की जरूरत थी और यही हुआ. विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने कमाल की पारियां खेलकर इस लक्ष्य को 45 ओवर के अंदर ही पूरा कर लिया. इस तरह टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली.


Related Articles