Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में गर्मी का बढ़ता असर, तापमान में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में गर्मी का बढ़ता असर, तापमान में लगातार हो रही है बढ़ोतरी

छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर अब तेज़ी से बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. राज्य में शुष्क मौसम बना रहेगा और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर, 60° पूर्व और 20° उत्तर में स्थित है. हालांकि, इसका प्रदेश पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा और मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.

तापमान में होगी बढ़ोतरी
राज्य में अधिकतम तापमान में वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा. अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3°C तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे का तापमान रिकॉर्ड
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.0°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.4°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया.

रायपुर में 27 मार्च का मौसम पूर्वानुमान
राजधानी रायपुर में 27 मार्च को आसमान साफ़ रहेगा. अधिकतम तापमान: लगभग 40°C रहने की संभावना है और यूनतम तापमान: लगभग 23°C के आसपास रहने की संभावना है. गर्मी के इस बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश के संभागों में संभावित तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी. संभावित अधिकतम तापमान रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभागों में 38-40°C के आसपास रहने की संभावना है, जबकि बस्तर और सरगुजा संभागों में अधिकतम तापमान 35-38°C तक रह सकता है. न्यूनतम तापमान की बात करें तो, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और कांकेर जैसे स्थानों में 16-18°C, जबकि रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभागों में यह 22-24°C के बीच रहने का अनुमान है.


Related Articles