बड़ी खुशखबरी : अब महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

बड़ी खुशखबरी : अब महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपए, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिवाली से लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी होने वाली है। दिवाली से लाड़ली बहनों के खाते में 1250 नहीं बल्कि 1500 की राशि भेजी जाएगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका ऐलान किया है।

Read More : सहमति से बने संबंध तो दुष्कर्म नहीं: रायगढ़ रेप केस में हाईकोर्ट का निर्णय, फास्ट ट्रैक कोर्ट का आदेश रद्द

दरअसल, मुख्यमंत्री अचानक कार से भोपाल से इंदौर पहुंचे थे। उनका बड़वानी में एक कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे इंदौर आए और वहां से वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा, “हमने डंके की चोट पर यह वादा किया था और इसे हर हाल में निभाएंगे।” इस योजना की शुरुआत 1,000 रुपये प्रति माह से हुई थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 1,250 रुपये किया गया। रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त दिए गए, और अब सरकार दिवाली 2025 से इसे 1500 रुपये प्रति माह करने जा रही है।

Read More : MCB में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: जिला अस्पताल में पहली बारिश में हुआ तर-बतर, वीडियो वायरल

2028 तक चरणबद्ध बढ़ोतरी

सीएम यादव ने स्पष्ट किया कि बीजेपी का संकल्प पत्र पांच साल में पूरा होगा। लाड़ली बहना योजना की राशि को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। 2026, 2027 और 2028 में क्रमशः राशि में वृद्धि की जाएगी, ताकि 2028 तक 3,000 रुपये प्रति माह का लक्ष्य हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जवाबदेही के साथ काम करती है और जनता के हित में लिए गए हर फैसले को लागू करती है।

Read More : सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर रोक! पत्रकारों ने किया विरोध, जलाई आदेश की प्रतियां

कांग्रेस पर तीखा हमला

सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेता जमानत पर हैं और उनकी पार्टी का इतिहास “अय्याशी” और भ्रष्टाचार से भरा है। इंदौर के कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर लव जिहाद के लिए फंडिंग के आरोपों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा, “हमारी सरकार में कानून का राज है। चाहे डकैत हो या उसका बाप, कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे अपराधियों को जहां भी मिलें, पकड़ा जाए।

सीएम ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पटवारी ने लाड़ली बहना योजना को लेकर अनुचित टिप्पणी की, जो उनकी मर्यादा के खिलाफ है। सीएम ने कहा, “कांग्रेस सरला मिश्रा कांड जैसे घोटालों को भूल गई, जो डकैती करते थे। हमने स्पष्ट कहा है कि लाड़ली बहना को 3,000 रुपये देंगे, और यह वादा पूरा होगा।”

Read More : रायपुर में कांग्रेस नेता हसन आबिदी गिरफ्तार, पटवारी के पति से 70 लाख की थी वसूली

किसानों के लिए उपलब्धियां गिनाईं

सीएम यादव ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी ने किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं की एमएसपी के साथ बोनस जोड़कर उनकी सरकार ने प्रति क्विंटल 2,600 रुपये का रिकॉर्ड दाम दिया है।

कांग्रेस के 55 साल के शासन में गेहूं का दाम 94 रुपये से बढ़कर सिर्फ 550 रुपये हुआ, जबकि बीजेपी के 20 साल के शासन में दाम 2,000 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए गए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि, सोलर ऊर्जा और बिजली योजनाओं का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने औद्योगिक विकास दर को 25% तक बढ़ाया है और फूड प्रोसेसिंग पर विशेष ध्यान दिया है, ताकि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।


Related Articles