तिरुवनंतपुरम। केरल की पिनराई विजयन सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए मासिक कल्याण पेंशन में ₹400 की बढ़ोतरी की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब राज्य के करीब 62 लाख लाभार्थियों को हर महीने ₹2,000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में मिलेंगे। पहले यह राशि ₹1,600 थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय भी एक नवंबर से ₹1,000 प्रति माह बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा, रबर के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को ₹180 से बढ़ाकर ₹200 प्रति किलोग्राम कर दिया गया है। विजयन ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के सभी बकाया भुगतान भी कर दिए जाएंगे। मानदेय में वृद्धि से राज्य पर सालाना ₹250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
गौरतलब है कि आशा कार्यकर्ता पिछले 250 दिनों से राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं, वे अपना मानदेय ₹7,000 से बढ़ाकर ₹21,000 करने और सेवानिवृत्ति के बाद ₹5 लाख रुपये का लाभ देने की मांग कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनता और कर्मचारियों के हित में काम कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि ये निर्णय आम लोगों और ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। रबर उत्पादकों के लिए यह फैसला राहत की खबर है, क्योंकि रबर का एमएसपी पिछली बार 2024-25 के बजट में, लोकसभा चुनावों से ठीक पहले, ₹170 से बढ़ाकर ₹180 किया गया था।
